IPL 2020 : सट्टेबाजी के आरोप में तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी, गिरोह में शामिल अन्य लोगों को किया जा रहा चिन्हित

By: Ankur Tue, 06 Oct 2020 10:26:30

IPL 2020 : सट्टेबाजी के आरोप में तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी, गिरोह में शामिल अन्य लोगों को किया जा रहा चिन्हित

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत होते ही सट्टा व्यापार एक्टिव हो गया हैं और कई गिरोह रोजाना सट्टा लगा रहे हैं। वाराणसी में ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ और तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई। लंका थाने के प्रभारी निरीक्षक महेश पांडेय ने सोमवार की रात बताया कि भगवानपुर में कुछ लोगों द्वारा आईपीएल मैचों में सट्टा लगवाने की सूचना मिली। सर्विलांस की मदद से सुरागकशी कर थाने की पुलिस टीम ने छापा मारा। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आईपीएल में सट्टा लगवाने के आरोप में तीन लोगों को छह लाख 23 हजार रुपये और छह मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।

बताया कि मौके से रामनगर निवासी दिवाकर अग्रवाल और भगवानपुर निवासी अभय सिंह व सिद्धार्थ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के पास से मिले मोबाइल और कागजात की मदद से इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। इसके साथ ही सभी चौकी प्रभारियों और बीट आरक्षियों को कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र में पता लगाते रहें कि आईपीएल के मैचों में कहां सट्टा लगाया जा रहा है और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

मैच फिक्सिंग को लेकर आईपीएल 2020 चर्चा में, इंटरनेट के जरिए खिलाड़ियों से संपर्क साधने की कोशिश

बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख अजित सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आईपीएल में एक खिलाड़ी से किसी अंजान आदमी ने मैच फिक्सिंग को लेकर संपर्क करने की कोशिश की है। हम उस एजेंट का पता लगा रहें हैं। लेकिन, इसमें कुछ समय लगेगा। अजित ने कहा, “एंटी करप्शन प्रोटोकॉल के मुताबिक, उस खिलाड़ी के बारे में किसी को बताया नहीं जा सकता, जिससे फिक्सिंग को लेकर संपर्क साधा गया हो।”

खिलाड़ी बायो बबल सुरक्षा में हैं। इसलिए बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट का मानना है कि ऑनलाइन माध्यम से खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने की पेशकश मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ है, लेकिन उस खिलाड़ी ने तुरंत एंटी करप्शन यूनिट को इस बारे में जानकारी दे दी।

ये भी पढ़े :

# MI vs RR : रॉयल्स कर सकती हैं टीम में कई बड़े बदलाव, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्लेइंग XI

# MI vs RR : क्या मजबूत मुंबई इंडियंस को हराने के लिए तैयार हैं राजस्थान रॉयल्स? जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

# वाराणसी / पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

# IPL 2020 : मांकडिंग पर अश्विन ने दे डाली अब खुली चेतावनी, ट्वीट कर कही यह बात

# यूपी / बाइक-स्कूटी की टक्कर के बाद पीछे से आ रही बोलरो हुई बेकाबू, पुल से टकराई, 5 लोगों की मौत, एक घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com